Breaking News

दिल्ली स्पेशल सेल ने इनामी ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, जानें कितने राज्यों से जुड़े हैं तार

पुलिस (Delhi Police) ने अंतर्राज्यीय स्तर के (Interstate Drug Cartel) ड्रग्स की तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । दिल्ली की स्पेशल सेल (Special Cell/NR & STF) की टीम (Team) ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है, जिसका नाम मोहम्मद नदीम खान (Mohd Nadeem Khan)  है, जिसका ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection)  दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार  (Uttar Pradesh Bihar) तक फैला हुआ है। इस आरोपी के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित (Reward of 1 Lac) था। आरोपी नदीम दिल्ली  (Delhi) के जफराबाद इलाके का रहने वाला है। स्पेशल सेल के DCP राजीव रंजन के मुताबिक, इस ड्रग्स (Drugs) आरोपी द्वारा हेरोइन (Heroin) का काला कारोबार पिछले काफी समय से किया जा रहा था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम काफी समय से इस आरोपी को तलाश रहे थी, इस ड्रग्स कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए हमने ACP वेद प्रकाश और इंस्पेक्टर किशन कादियान के नेतृत्व में हमने एक टीम का गठन किया था। उसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए आरोपी को धर दबोचा गया।

इस ऑपरेशन  (operation) को अंजाम देने के दौरान हमें नदीम खान के बिहार स्थित सासाराम (Heroin consignments from Sasaram Bihar) का कनेक्शन की जानकारी मिली। जिसके खिलाफ हमें काफी मजबूत सबूत मिले, उसी के आधार पर हमने हेरोइन ड्रग्स की सप्लाई करने वाले गैंग के मुख्य सरगना नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही इसी मामले में कुछ अन्य आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार करने वाले हैं, इस ऑपरेशन से जुड़े मसले पर हम बिहार पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं. इस मामले में तफ़्तीश के दौरान स्पेशल सेल की टीम को बिहार, उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली के लोकेशन एरिया में काफी ऐसे गुप्त स्थानों की भी जानकारी मिली है, जहां से इस हेरोइन की तस्करी (Illegal Trafficking of Heroine) से जुड़ा कनेक्शन है।