आतंकवाद पर अलग-अलग जांच एजेंसियों ने चौतरफा वार किया है. त्योहारी मौसम से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में आंतकी साजिशें नाकाम की है. पंजाब पुलिस ने 10 दिन भीतर 5 आतंकी मॉड्यूल बस्ट किया और 7 आतंकियों को अरेस्ट किया. वहीं उत्तर प्रदेश में एटीएस ने 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है और उत्तराखंड में आतंकी संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामले में पुंछ ज़िले के मेंढर और शोपियां में तलाशी अभियान चलाया है.
आतंकी मॉड्यूल बस्ट और 7 आतंकी अरेस्ट
पंजाब पुलिस ने 10 दिन के अंदर 5 आतंकी मॉड्यूल बस्ट किया हैं, जिसमें सबसे पहला आतंकी मॉड्यूल 2 अक्टूबर को विदेश में बैठे आतंकी अर्श ढला से रिलेटेड मॉड्यूल है. इसमें दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. वीजा और रणजोत को चमकौर साहिब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन से एक एके-47 और दो मैगजीन मिले थे. 4 अक्टूबर को दूसरा आतंकी मॉड्यूल हरप्रीत सिंह हीरा मोगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिससे तीन हैंड ग्रेनेड करने और दो पिस्टल बरामद की थी. चार अक्टूबर को ही अमृतसर पुलिस ने एक और आतंकी मॉड्यूल को बस्ट किया है, जोकि लखविंदर सिंह लांडा, हरविंदर इंदा और हरप्रीत हैप्पी के साथी योगराज सिंह एलिस को अरेस्ट किया, जिससे एक टिफिन बम साथ में आरडीएक्स बरामद किया है और दो Ak56 एसॉल्ट राइफल एक 30 बोर पिस्टल 2 किलो हेरोइन बरामद की है. 4 अक्टूबर को ही तरनतारन पुलिस ने भी एक आतंकी मॉड्यूल को बस्ट किया है. जसकरण नाम का टेरेरिस्ट को गिरफ्तार किया, जोकि फिरोजपुर जेल में बंद है उसे 17 पिस्तौल और एक MP-4 राइफल की. सारा काम पाकिस्तान से हो रहा है हरविंदर रिंदा पाकिस्तान में बैठ कर पंजाब में एक बार फिर से हालात खराब करने की कोशिश कर रहा है. ज्यादातर हथियार ड्रोन से भेजे जा रहे हैं. त्योहारों का मौसम है इसलिए भी आतंक फैलाने के लिए ये हथियार आ रहे हैं लेकिन पंजाब पुलिस अलर्ट है.