हरियाणा के हिसार में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों को लेकर भारतीय किसान संगठन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर ट्रैक्टर रैली की धमकी दी है।
हिसार में राकैश टिकैत ने कहा है कि अगला लक्ष्य 40 लाख ट्रैक्टरों का है और वह देशभर में जाकर 40 लाख ट्रैक्टर इकट्ठा करेंगे। अगर ज्यादा समस्या की तो ये ट्रैक्टर भी वहीं हैं, ये किसान भी वही है, ये फिर दिल्ली जाएंगे। इस बार हल क्रांति होगी, जो खेत में औजार इस्तेमाल होते हैं, वे सब जाएंगे।
हरियाणा के खरक पुनिया में बीकेयू के राकेश टिकैत ने कहा, ”फसलों की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन ईंधन की कीमतें बढ़ गई हैं। यदि केंद्र ने स्थिति को बर्बाद कर दिया, तो हम अपने ट्रैक्टरों को पश्चिम बंगाल में भी ले जाएंगे। किसानों को वहां एमएसपी भी नहीं मिल रह।”
उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार को कोई भी गलत धारणा नहीं होनी चाहिए कि किसान फसल की कटाई के समय वापस चले जाएंगे। यदि वे जोर देते हैं, तो हम अपनी फसलों को जला देंगे। उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि विरोध 2 महीने में खत्म हो जाएगा। हम फसल की कटाई के साथ-साथ विरोध करेंगे।”