राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होस्बोले ने यहां आयोजित ‘आरएसएस कल, आज और कल’ व्याख्यान में कहा कि जिनके पूर्वज हिंदू हैं, वे सब हिन्दू हैं। वो आज कौन-से पूजा पाठ करते हैं या उनके क्या अभिमत हैं, वो हमारे विचार नहीं है। जो स्वंय को हिंदू मानता है, वो भी हिंदू है। दत्तात्रेय ने कहा कि अगर किसी ने मजबूरी में गो मांस खा लिया है और वो चले गए हैं तो उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। आज भी उनकी घर वापसी हो सकती है। व्याख्यान में बोलते हुए दत्तात्रेय होस्बोले ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है क्योंकि इस देश को बनाने वाले भी हिंदू हैं।
कुछ लोग कहते हैं क वेद पुराण में हिंदू नहीं है लेकिन वेद पुराण में ऐसा भी नहीं है कि इनहें स्वीकार नहीं किया जाए। सत्य और उपयोगी बातों को हमें स्वीकार करना चाहिए। दत्तात्रेय ने कहा कि आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार कभी इस व्याख्या में नहीं पड़े कि हिंदू कौन हैं। भारत भूमि को पितृ भूमि मानने वाले सब हिंदू है। जिन्हें हम हिंदू मानते हैं, वे हिंदू हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले सभी हिंदू हैं क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे। उनकी पूजन पद्धति अलग हो सकती है लेकिन उन सभी का डीएनए एक ही है।