मांडू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जहाज महल में आज हादसा हो गया. यहां सेल्फी लेने के दौरान एक स्कूली छात्रा महल की छत 50 फीट नीचे गिर गयी. छात्रा को गहरी चोट आयी हैं. उसे गंभीर हालत में मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया. धार के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू में सेल्फी लेना एक छात्रा को महंगा पड़ गया. यह सेल्फी जानलेवा बन जाती. बताया जा रहा है कि छात्रा खंडवा जिले के ग्राम कोदड की रहने वाली है. वो सेंट ऐना स्कूल में कक्षा 11 वीं में पढ़ती है. यहां वह अपने स्कूल के करीब 20 छात्र छात्राओं के साथ मांडू घूमने आई थी. उसी दौरान ये लोग मांडू के प्रसिद्ध जहाज महल पर पहुंचे. छात्र-छात्राओं का ग्रुप महल की छत पर जाकर सेल्फी ले रहा था.बस उसी दौरान इस छात्रा का पैर फिसल गया और वो जहाज महल की छत से सीधे 50 फीट नीचे जा गिरी. ये हादसा महल के किनारे बने तालाब की तरफ हुआ.
इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.उसके गिरते ही साथ आए छात्र-छात्राएं घबरा गए और चीख पुकार मच गयी. मौके पर मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोग फौरन सक्रिय हुए और छात्रा को उठाकर मांडू के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉक्टरो ने छात्रा का प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरो ने उसे फौरन धार के निजी अस्पताल रैफर कर दिया. उसके बाद छात्रा को धार लाया गया. यहां उसका इलाज जारी है. छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है.