Breaking News

जब अपना रेप देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं थीं रवीना टंडन, हो गई थी ऐसी हालत

बॉलीवुड कलाकारों (Bollywood Stars) की लाइफ उतनी आसान नहीं होती जितनी पर्दे पर नजर आती है. कई बार तो मेकर्स उनसे ऐसे-ऐसे सीन्स कराते हैं जिससे कलाकारों को आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता है और कई बार तो वह अपने साथ हुई घटना को देखकर डरकर रोने लगते हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं रवीना टंडन. जो अपना रेप देखकर फूट-फूटकर रोने लगी थीं. जी हां, उनकी आंखों से आंसूओं का सैलाब इस कदर बहने लगा था कि हर कोई उनका ये रूप देखकर दंग रह गया था. रवीना टंडन (Raveena Tandon) हिंदी सिनेमा जगत की एक नामी अभिनेत्री हैं और उन्होंने मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. इसी के साथ रवीना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं.

संजीदा और संवेदनशील
रवीना टंडन जितनी धाकड़ अभिनेत्री हैं उतनी ही असल जीवन में वह संजीदा और संवेदनशील इंसान भी हैं. वह एक आम इंसान की तरह अपना जीवन जीती हैं और काफी सिंपल हैंraveena tandon cry. अपने बोल्ड स्टेटमेंट के कारण लाइमलाइट में बनी रहने वाली रवीना कई बार अपना भावुक व्यक्तित्व भी दुनिया के सामने रख चुकी है. लेकिन फिल्म के एक सीन ने उन्हें काफी गहरा सदमा पहुंचाया था.

अपना रेप सीन देखकर टूटीं रवीना
रवीना टंडन ने पत्थर के फूल से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट हो गई थी. रवीना एक सुपरस्टार जरूर हैं लेकिन पैर हमेशा जमीन पर रहे हैं. एक बार रवीना के सामने एक फिल्म की डबिंग चल रही थीं और रवीना अचानक रोने लगी थीं. जिसे देख हर कोई दंग था.raveena tandon cry rape sceneयूं फूट-फूटकर रोने की असली वजह ये थी कि, रवीना ने डबिंग के समय अपना ही रेप सीन देखा था. जिसे देखकर वह डर गई थीं. हालांकि यूनिट के समझाने के बाद वह समझ गई थीं. मगर इस घटना को भूलाना उनके लिए आसान नहीं था.

वैसे रवीना एक अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं हैं जिन्होंने रेप सीन फिल्माया हो. कई अभिनेत्रियां रेप सीन दे चुकी हैं और जब धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ रेप सीन हुआ थाmadhuri dixit rapeतो वह इस कदर डरीं थीं कि हीरो यानि रंजीत को धमकी दी थी कि, वह उन्हें हाथ लगाने की कोशिश ना करें.