ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल में एक बार फिर से व्रत और त्योहारों की परंपरागत रौनक लौट आएगी। नए वर्ष के पहले महीने यानी जनवरी माह की बात करें तो इस दौरान मकर संक्रांति, लोहड़ी आती है। इसके अलावा प्रदोष व्रत, एकादशी, शिवरात्रि, गणेश चतुर्थी जैसे व्रत आते हैं। आज जागरण अध्यात्म के इस लेख में हम आपको जनवरी 2021 में आने वाले व्रत एवं त्योहारों के बारे में बता रहे हैं।

जनवरी 2021- व्रत एवं त्योहारों की सूची:

02 जनवरी: संकष्टी चतुर्थी

09 जनवरी: सफला एकादशी

10 जनवरी: प्रदोष व्रत

11 जनवरी: मासिक शिवरात्रि

13 जनवरी: लोहड़ी

14 जनवरी: मकर संक्रांति, पोंगल

15 जनवरी: माघ बिहू

16 जनवरी: विनायक चतुर्थी

20 जनवरी: गुरू गोविंद सिंह जयंती

24 जनवरी: पौष पुत्रदा एकादशी

26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

28 जनवरी: पौष पूर्णिमा

31 जनवरी: संकष्टी चतुर्थी