Breaking News

चेन्नई भारी बारिश से बेहाल, सड़कें डूबी

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई भारी बारिश से बेहाल है. कई इलाके डूबने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भरा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने चेन्नई में अगले 2 दिन तक भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए तमिलनाडु के कई जिलों में आज और कल स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.

चेन्नई में बीते दो दिन से हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है. जिसके चलते यातायात भी प्रभावित है. अधिकारियों ने चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में लगातार में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है. चेन्नई में ही 260 घर तबाह हो गए हैं. लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 160 राहत एवं बचाव कैंप बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि 2015 के बाद चेन्नई में उत्तर-पूर्व मॉनसून ने कहर बरपाया है. इस बार 43 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.