Breaking News

घर से निकलते समय मिलें ये संकेत तो समझिए मालामाल होने वाले हैं आप

ज्योतिष शास्त्र में भाग्य का विशेष महत्व बताया गया है. भाग्य हमारे पिछले जन्म के कर्मों का फल होता है. मान्यता है कि यदि किसी का भाग्य प्रबल हो तो थोड़ी सी मेहनत करने से ही उसे मनचाही चीज प्राप्त हो सकती है. इसलिए सफलता प्राप्ति के लिए सही दिशा में की जाने वाली मेहनत के साथ-साथ भाग्य का होना भी जरूरी है. ज्योतिषशास्त्र में कुछ ऐसे संकेतों का भी जिक्र किया गया है, जिन्हें भाग्य चमकाने वाला माना जाता है. जानिए उन संकेतों के बारे में.

1. यदि आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में आपको शंख, स्वास्तिक चिन्ह, घोड़े की नाल या सिक्का मिले, तो इसे शुभ संकेत समझिए. इन्हें आपके जीवन के लिए काफी शुभ माना जाता है. ऐसी चीज को उठाकर प्रणाम करें और घर के आंगन या बगीचे में गाड़ दें या फिर पूजा के स्थान पर रखें. माना जाता है कि इससे घर की अड़चनें समाप्त होती हैं. भाग्य अच्छा होता है और बिगड़े काम बनने लगते हैं.

2. कई बार जल्दबाजी में घर से निकलते समय हम उल्टा कपड़ा पहन लेते हैं, इसके बाद शर्मिंदा होते हैं. लेकिन अब से इसको लेकर शर्माने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे भी शुभ संकेत माना जाता है. भूलवश उल्टा कपड़ा पहनना इस बात का संकेत माना जाता है कि आपको धन संबन्धी लाभ होने वाला है. कहीं-कहीं इसका मतलब स्वास्थ्य संबन्धी समस्याओं से भी लिया जाता है. लेकिन स्वास्थ्य के प्रति तो हमेशा ही हर शख्स को अलर्ट रहना चाहिए.

3. यदि सुबह-सुबह आप घर से निकलें और आपको गन्ने का ढेर दिखाई दे, तो समझिए कि जिस काम के लिए आप निकले हैं, उसमें सफलता मिलेगी और जल्द ही आपको धन लाभ होगा.

4. कई बार कुछ सपने भी इशारा देते हैं. अगर आप सपने में खुद को मल त्यागते हुए देखें या मल छूते हुए देखें तो ये आपके आने वाले बेहतर दिन और समृद्धि का संकेत है. नाक मुंह सिकोड़ने के बजाय खुश हो जाइए. इसके अलावा अगर आपको सपने में गहने पहनी हुई कन्या नजर आए जो हाथ में फूल लिए हो, तो समझिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. ऐसी कन्या को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है.