असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) के बीच करीब 50 साल से चला आ रहा सीमा विवाद आज राजधानी दिल्ली में हल होने की उम्मीद है. मंगलवार को गृह मंत्रालय में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच यह मुलाकात दोपहर 3:30 बजे प्रस्तावित है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा आज गृह मंत्रालय में मिलेंगे. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों में समझौता होगा. साथ ही इस मौके पर दोनों राज्यों के प्रमुख सचिव और अन्य अफसर भी शामिल होंगे. दोनों राज्यों के बीच समझौते से पहले उनके बीच वार्ता का अंतिम चरण भी होने की उम्मीद है.
जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गृह मंत्री अमित शाह को एक समझौता पत्र विचार के लिए सौंपा था. गृह मंत्रालय ने मतभेद वाले 12 क्षेत्रों में से छह पर विवाद हल करने के लिए जनवरी में असम और मेघालय के बीच हुए सीमा समझौते को अंतिम रूप देने के लिए 29 मार्च की तारीख तय की थी.
मेघालय और असम के मुख्यमंत्रियों ने पहले चरण में छह स्थानों ताराबाड़ी, गिजांग, हाकिम, बोकलापाड़ा, खानपाड़ा-पिलंगकाटा और रतचेरा में सीमा विवाद को हल करने के लिए 29 जनवरी को गुवाहाटी में समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद इसे गृह मंत्रालय को भेजा गया था. गौरतलब है कि मेघालय 1972 में असम से अलग होकर एक राज्य बना था और इसने असम पुनर्गठन कानून, 1971 को चुनौती दी थी जिससे 884.9 किलोमीटर लंबी साझा सीमा के विभिन्न हिस्सों में 12 इलाकों को लेकर विवाद पैदा हुआ था.