Breaking News

गर्मियों के मौसम में कम पानी पीने से हो सकती हैं फटे होठों की प्रॉब्लम, ऐसे पाएं इससे निजात

तेज गर्मी और गर्म हवाओं का सबसे ज्यादा असर हमारे होंठों पर दिख रहा है। इस मौसम में होंठ रूखे और पपड़ीदार हो रहे है। गर्मी में होंठों की देखभाल करने के लिए हम तरह-तरह के मॉइश्चुराइजर और कोल्ड क्रीम इस्तेमाल करते हैं जो काफी महंगे साधन है।

इनका कई बार साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है। इस मौसम में रूखे और पपड़ीदार होंठों से निजात पाने के लिए हम लिप बाम, लोशन या लिप्सटिक वगैरह लगाकर बाहर निकलते है जिसकी वजह से धूल के कण हमारी परेशानी और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।

लिप्स की नमी बनाएं रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। दिन में चार से बार अपने लिप्स पर नारियल तेल जरुर लगाएं। नारियल तेल लगाने के बाद होंठ सूखने लगे तो फिर से नारियल तेल लगा लें इससे आपके लिप्स मुलायम हो जाएंगे।

फटे होठों को ठीक करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिप्स पर ताजा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें, वहीं मार्केट में मिलने वाले जेल का इस्तेमाल ना करें क्योंकि केमिकल वाले जेल का इस्तेमाल करने से लिप्स काले हो सकते हैं। फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें इससे आपके लिप्स मुलायम हो जाएंगे।