Breaking News

क्या है कोरियाई महिलाओं की ख़ूबसूरती का राज, इस तरह आप भी पा सकती है खूबसूरत त्वचा

आपने कोरिया और जापान की महिलाओं को टीवी या सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा | जापान और कोरिया की महिलाये अपनी ख़ूबसूरती और दमकती त्वचा के लिए दुनियाभर में फेमस है | कई महिलाओ की ख्वाहिश होती है कि उनकी त्वचा भी दमकती रहे और खूबसूरत रहे, लेकिन बता दे ये इतना आसान नहीं है | कोरियाई महिलाये अपनी खूबसूरत त्वचा के लिए ब्यूटी रूटीन का कड़ा पालन करती है |
हालाँकि ऐसा नहीं है कि इसके लिए आपको कठिन काम करना पड़ेगा | बस इतना है कि जो भी रूटीन है, उसे कड़ाई से फॉलो करना पड़ेगा | तभी आप एक खूबसूरत और दमकती त्वचा पा सकते है | ऐसे में आज हम आपको कोरियाई महिलाओ के सीक्रेट ब्यूटी रूटीन के बारे में बताने जा रहे है, तो आइये जानते है | आज आपके लिए हमारे पास क्या ख़ास है |
कोरियाई महिलाये अपनी त्वचा की सफाई और खुले पोर्स यानी रोमछिद्रो को बंद करने के लिए नीम्बू मिश्रित पानी की भाप लेती है | इससे कील मुंहासो और खुले पोर्स से मुक्ति मिलती है | इसके लिए आप एक बड़े बर्तन में पानी डाले और कुछ बुँदे नीम्बू की डाल दे | अब उससे भाप निकलने लगे, तब अपने चेहरे को पानी के ऊपर ले जाए और सिर को तौलिये से ढँक ले | इस बात का ख्याल रखे कि आपका चेहरा भाप से जल ना पाए | इसके कुछ देर बाद चेहरे को अच्छी तरह पौंछ ले |
साफ़ त्वचा के लिए आप तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ ले | फिर उससे चेहरा अच्छे से साफ़ करे, इससे डेड स्किन हटती है और चेहरे की रंगत बढ़ती है |
कोरियाई महिलाये मॉइस्चराइजर लगाने से पहले हथेली में अच्छी तरह रगड़ती है | जिस वजह से मॉइस्चराइजर में थोड़ी गर्मी आ जाती है और स्किन पर लगाने पर त्वचा अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर को सोख लेती है |
अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए कोरियाई महिलाये अक्सर एक और तरीका आजमाती है | वे बर्फ की ट्रे में दूध भरकर रख देती है | फिर दूध के आइस क्यूब को अपने चेहरे पर रगड़ती है | इससे त्वचा फ्रेश, साफ और चमकदार बनती है | आप भी इस तरीके को अपनाकर अपनी त्वचा को निखार सकती है |