महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के काफिले के साथ मंगलवार को हादसा हो गया. दरअसल वे काफिले के साथ दौरे पर जा रहे थे, तभी काफिले में शामिल एक कार का एक्सीडेंट हो गया.
कोंकण इलाका बना राजनीति का अखाड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना (Shiv Sena) के मजबूत गढ़ कहे जाने वाले कोंकण इलाके में बीजेपी और एनसीपी की सक्रियता लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में अपने गढ़ में पार्टी को मजबूत करने के लिए आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) सोमवार से तीन दिन के कोंकण दौरे पर हैं. वे बुधवार को मालवान इलाके में रैली करके दौरे का समापन करेंगे. इस इलाके को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है.
आदित्य ठाकरे के काफिले में एक्सीडेंट
मंगलवार को कोंकण इलाके में काफिले के साथ जा रहे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के काफिले में एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल एक कार ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे वाली गाड़ी तेज स्पीड में उससे जा टकराई. इससे पिछले कार में सवार आदित्य ठाकरे के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इस एक्सीडेंट में आदित्य ठाकरे को कोई चोट नहीं आई. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए भिजवाया और काफिले में शामिल दूसरे लोगों के साथ आगे की यात्रा पर रवाना हुए.
बीजेपी बढ़ा रही कोंकण में प्रभाव
बताते चलें कि नारायण राणे पहले शिवसेना (Shiv Sena) में ही शामिल थे. उद्धव ठाकरे के साथ अनबन होने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए. कोंकण इलाके में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने के लिए बीजेपी ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया. अब नारायण राणे वहां पर बीजेपी का विस्तार करने में लगे हैं, जिससे शिवसेना में चिंता है. इसीलिए अपने गढ़ को बचाने के लिए पार्टी के युवा नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) 3 दिन के कोंकण दौरे पर पहुंचे हैं.