आज तक हम सबने इंसानों को रेबीज का टीका(Rabies vaccine) लगवाते जरूर सुना है, लेकिन आज जो किस्सा आपके सामने आने वाला है, वो है गाय को रैबीज का इंजेक्शन(Injection) लगने का। इसके बाद ही उस गाय का दूध पीने वाले 13 लोंगो को भी रैबीज हो गया, जिसके बाद उनको भी अस्पताल के चक्कर काटने पड़ गए। जी हां ये मामला राजस्थान(Rajasthan) के उदयपुर के तीतरड़ी क्षेत्र की है, जहां एक परिवार के 13 लोंगो को एक साथ रैबीज का इंजेक्शन लगवाना पड़ा वो भी एक गाय की वजह से..
कुत्ते के काटने से गाय को हुआ रेबीज
परिवार से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ के परिवार की गाय को किसी कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन सभी घरवाले गाय का दूध बड़े आराम से पी रहे थे, लेकिन जब बीते दिन गाय बीमार पड़ी और पागलों की तरह हरकतें करने लगी तो घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने घर में ही जानवरों के डाक्टर को बुलाया। जांच के बाद पता लगा कि गाय को कुत्ते के काटने की वजह से रेबीज हो गया है। डाक्टर ने घरवालों को आगाह करते हुए सावधानी बरतने के लिए कहा औऱ साथ ही साथ सबको गाय का दूध पीने की वजह से रैबीज के चपेट में आने की बात भी कही। इसके बाद घर के सभी सदस्यों ने एंटी रेबीज और टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया। हॉलाकि सिडनी विश्वविद्यालय से वेटरनरी इपिडिमियोलॉजिस्ट ले. कर्नल हरीश तिवारी ने बताया हैं कि कुत्तों में वैक्सीनेशन जरूरी है तभी हम रैबीज पर पूरी तरह से रोक लगा सकते हैं। अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर किशनलाल ने बताया कि ऐसा पहला केस उनके अस्पताल में आया है। इसके साथ ही इंचार्ज डॉक्टर किशनलाल ने बताया कि अगर गाय को रेबीज है और उसके बावजूद उसका दूध पिया जाए तो रैबीज होने के ज्यादा चांसेज होते है। इसके बचाव के लिए अगर उसी दूध को उबाल लिया जाता है, तो ये चांसेज कम हो सकते है, लेकिन इन सब मामलों में किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए और सावधानी पूर्वक नियमों का पालन करना चाहिए। मुख्य चिकित्सक और स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को भी इस बात की जानकारी दी।