Breaking News

किसान महापंचायत के लिए पुलिस की सुपर तैयारी, 1200 पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात, 200 CCTV से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में 5 सितंबर को किसान पंचायत (Kisan Mahapanchayat) को लेकर पुलिस प्रशासन (UP Police) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस प्रशासन ने इलाके में कानून व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने के पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए पहले मुफ्फरनगर में रहे अफसरों को भी तैनात किया गया है. वहीं आसपास के जनपदों में भी अतिरिक्त आईपीएस तैनात किए गए हैं.

सूत्रों के अनुसारआकाश कुल्हरी, अनुराग वत्स, कुंवर अनुपम. नरेंद्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त ट्रेफिक रईस अख्तर, एसपी संजीव वाजपेई, एसपी शिवराम यादव, सीओ चमन चावड़ा, सीओ अरुण कुमार, सीओ पीपी सिंह को मुजफ्फरपुर में तैनाता किया गया है. वहीं कई नवनियुक्त आईपीएस को भी तैनात किया गया है.

200 CCTV कैमरों से होगी निगरानी

वहीं ADG राजीव सभरवाल और IG प्रवीण कुमार पूरी तैयारी की निगरानी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी की 6 कंपनी और RRF की 2 कंपनी तैनात रहेंगी. महापंचयत को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 1200 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इसमें 4 ASP, 15 सीओ, 50 थाना प्रभारी, 100 इंस्पेक्टर, 250 इंस्पेक्टर और 800 सिपाही शामिल हैं. इसी के साथ ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे की निगरानी की जाएगी. सूत्रों के अनसार 200 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. सभी CCTV कैमरों को ऑनलाइन किया गया है.

महिलाएं दिखाएंगी अपना दम

वहीं भारतीय किसान यूनियन पांच सितंबर की पंचायत को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है. भाकियू और रालोद कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर महापंचायत में पहुंचने की अपील कर रहे हैं. महापंचायत में पहली बार महिलाओं की बड़ी संख्या देखने को मिलेगी. भाकियू सूत्रों की माने तो पंजाब और हरियाणा से महिलाओं के बड़े जत्थे पंचायत में पहुंच रहे हैं. पंचायत के जरिए महिला किसान भी अपनी ताकत दिखाएंगी.

कल से आने शुरू हो जाएंगे किसान

भाकियू की महापंचायत में पहली बार महिलाएं भी हिस्सा लेंगी. पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में महिलाओं के पहुंचने की संभावना है. भाकियू सूत्रों के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले किसान चार सितंबर में बड़ी संख्या में मुजफ्फरनगर में पहुंच जाएंगे.