Breaking News

कर्नाटक हार के बाद अब तमिलनाडु पर भाजपा का ज्‍यादा फोकस, अमित शाह के मंच पर दिखा सेंगोल

कर्नाटक (Karnataka) में विधानसभा में हार के बाद भाजपा (BJP) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में दक्षिण भारत (South India) में नुकसान नहीं उठाना चाहती है। अब 2024 के आम चुनाव को एक साल का समय बचा है। ऐसे में भाजपा ने दक्षिणी राज्यों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तमिलनाडु के वेल्लोर में थे। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 39 में से कम से कम 25 सीट एनडीए के खाते में आनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

शाह ने वेल्लोर जिले के पल्लीकोंडा में रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपसे यह अपील करने आया हूं कि भाजपा और इसके सहयोगियों को कम से कम 25 सीटों पर जिताएं। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने चोल सम्राज्य के प्रतीक सेंगोल को नए संसद भवन की इमारत में स्थापित किया है। यह एक आभार की निशानी है।

बता दें कि सेंगोल को लेकर अब भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है। एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देकर कांग्रेस ने कहा था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को सेंगोल सौंपने की कहानी झूठी है। वहीं भाजपा ने भी पलटवार किया था और कहा था कि कांग्रेस के नेता यह सोचकर शरारत करते हैंकि अदीनम का बयान विरोधाभासी हो जाए। वेल्लोर के मंच पर राज्य में 2014 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले और न्यू जस्टिस पार्टी के फाउंडर एसी शनमुगन ने अमित शाह को सेंगोल का एक स्केप्चर भेंट किया।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने तमिलनाडु की संस्कृति और इतिहास को प्रचारित करने के लिए बहुत काम किया है। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं तमिल स्कॉलर्स, संस्कृति और भाषा की बात गर्व के साथ करते हैं। शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, मुख्यमंत्री पूछते हैं कि तमिलनाडु के लिए क्या किया। मैं यहां उनके सवालों का जवाब देने आया हूं। उन्होंने कहा कि जब डीएमके यूपीए सरकार का हिस्सा थी तब उसे 10 साल में 95 हजार करोड़ रुपये केंद्र से मिले थे लेकिन मोदी सरकार ने 2,47,000 करोड़ दिए हैं।

शाह ने 2जी, 3जी और 4जी कहकर डीएमके और कांग्रेस पर तंज किया। उन्होंने कहा कि मारन परिवार 2जी है क्योंकि यह दो पीढ़ी से राजनीति में भ्रष्टाचार कर रहा है। करुणानिधि का परिवार 3 जी है क्यों कि यह 3 पीढ़ियों से राजनीति कर रहा है। वहीं गांधी परिवार 4 जी है।