साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में एयर ड्रेसर लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये इनोवेटिव AirDresser कपड़ों को एयर और स्टीम के जरिए पूरी तरह से साफ कर देता है. सैमसंग के मुताबिक इस एयर ड्रेसर से कपड़ों से डस्ट, पॉल्यूटेंट्स और जर्म्स निकाल पाने में सक्षम है. सैमसंग का मानना है कि ये एयर ड्रेसर क्लॉदिंग केयर के लिए नए स्टैंडर्ड की तरह ही. इससे डेली बेसिस पर कपड़ों की सफाई और उन्हें मेनटेन रखने के लिए यूज किया जा सकता है.
कंपनी के मुताबिक डेलिकेट कपड़ों के लिए ये और भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे बार बार कपड़े धोने या ड्राई क्लीन कराने से निजात मिल सकेगी. सैमसंग के इस एयर ड्रेसर में जेट स्टीम है जो कपड़ों को सैनिटाइज करता है. कंपनी का दावा है कि ये कपड़ों से 99% बैक्टेरिया का खात्मा कर सकता है. इनमें इन्फ्लूएंजा जैसे वायरस भी शामिल हैं जिन्हें ये खत्म कर सकता है. सैमसंग का ये एयर ड्रेसर कपड़ों को चार तरीके से रिफ्रेश और सैनिटाइज करता है. ये एयर ड्रेसर दरअसल एक अलमीरा की तरह युनिट के साथ आता है. कपड़े एक बार आप इसमें टांगने के बाद प्रोसेस शुरू कर सकते हैं.
पहले स्टेप के तौर पर जेट स्टीम कपड़ों को सैनिटाइज करता है. कंपनी के मुताबिक ये हीट के जरिए फैबरिक से वायरस और बैक्टेरिया खत्म करता है. दूसरे स्टेप के तौर पर JetAir शुरू होता है. ये वो एयरलाइन वाला जेट एयर नहीं है. कन्फ्यूज न हों. ये जेट एयर तेज हवा के जरिए कपड़ों से डस्ट निकाल देता है. कंपनी ने कहा है कि ये कम नॉयज करता है. तीसरे स्टेप के तौर पर हीटपंप ड्राइंग का काम चालू होता है. इसके तहत कपड़ों को कम ट्रेंप्रेचर पर ड्राई किया जाता है ताकि कपड़ों का श्रिंकेज न हो.
चौथे स्टेप के तौर पर डियोड्राइजिंग फिल्टर काम करता है. ये कपड़ों से गंध निकालता है जो पसीने, टोबैको या फिर फूड ड्रॉपिंग से हो जाती है. सैमसंग के मुताबिक इसके साथ दिया गया सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी कपड़ों को सैनिटाइजेशन से लेकर डियोडराइज तक कर तेता है. इसमें ऐसा सिस्टम दिया गया है जो खुद ही समय पड़ने पर आपको कपड़े की सफाई के लिए रिमांइंडर देगा. सैमसंग AirDresser की कीमत 1 लाथ 10 हजार रुपये रखी गई है. इसे सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री 24 दिसंबर से शुरू हो रही है.