लगातार कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी बुधवार को सोने के दामों में जहां गिरावट दर्ज हुई, वहीं चांदी के दामों में भी कमी दिखी गई। 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने की कीमत में कमी आई है। इससे पहले फरवरी में भी सोने कि कीमतों में गिरावट देखी गई थी। 24 कैरेट सोने की कीमत 45000 रुपए के आंकड़े के पास पहुंच गया, वहीं चांदी के दाम 66000 रुपए के आंकड़े को पार पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इन कीमतों में और आपके शहर के दामों में 500 से 1000 रुपये का अंतर देखा जा सकता है।

कल मंगलवार को सोना 45976 पर बंद हुआ था। देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव मंगलवार के मुकाबले 737 रुपये गिरावट 45239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं सोना के दामों में आज 270 रु की तेजी के साथ 45509 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी 68466 पर बंद हुई थी। वहीं आज चांदी 1,820 रुपये गिरावट होकर 66646 रुपये प्रति किलो के दर से खुली है। वहीं शाम को 707 रु की गिरावट के साथ 67353 रु पर बंद हुई थी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) पर जारी किए गए दामों के अनुसार आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के भाव 45239 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 45058 रुपए प्रति 10 ग्राम है, वहीं 22 कैरेट वाले सोने के भाव 41439 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंची तो 18 कैरेट वाले सोने के दामों 33929 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी के भाव 66646 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
वायदा कारोबार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह 10:15 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने की कीमतों में 255 रुपये यानी 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 45,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने की कीमतों में 45,308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने की कीमतों में 266 रुपये यानी 0.59 फीसद की गिरावट के साथ 45,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। इससे पिछले सत्र में जून 2021 अनुबंध वाले सोने के भाव 45,466 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।