Breaking News

इस अभिनेत्री ने ट्विटर पर लगाए गंभीर आरोप, PM मोदी भी करते हैं फॉलो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उन्हें फॉलो किया जाता है।कोएना का आरोप है कि, मेरे कई फॉलोवर्स मुझे फोन करते हैं और मुझे व्हाट्सऐप पर मैसेज करते हैं कि उनके अकाउंट को बिना किसी कारण निलंबित या प्रतिबंधित किया जा रहा है और उन्हें समय पर मेरे ट्वीट देखने को नहीं मिलते हैं।

कोएना का कहना है कि, कलाकारों को राजनीतिक रूप से सही होना चाहिए, लेकिन जब मैं किसी विषय पर अपनी राय व्यक्त करने की बात करती हूं तो मैं कई बार राजनीतिक विषयों में भी पक्ष चुन लेती हूं।

कोएना का कहना है कि, जब मैं दंगों या अराजकता या बहस को देखती हूं, तो कूटनीति का सहारा लेने की बजाय अपने हिसाब से पक्षों का चयन करती हूं। मुझे लगता है कि वे इसे पसंद नहीं करते हैं। मैंने अचानक रातोंरात 300 फॉलोवर्स को खो दिया है, मैंने एक समय में मात्र 10 दिनों में लगभग 2 लाख फॉलोवर्स खो दिए हैं। साल 2018 में मेरे फॉलोअर्स घटकर 2 लाख हो गए थे। उन्होंने मेरे फॉलोवर्स की गिनती 2,60,000 या 2,80,000 के पार नहीं होने दी। जिस क्षण यह आंकड़ा पार कर जाता है, वह घटकर 2,60,000 हो जाता है।

https://twitter.com/koenamitra/status/1322101549510713346?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1322101549510713346%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fupvartanews.com%2Fentertainment%2Fkoena-mitra-has-made-serious-allegations-on-twitter-saying-that-her-account-is-being-banned%2F104654%2F

कोएना का कहना है कि ये उनके साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है। कोएना ने ट्विटर के निर्देशक से बात भी की है लेकिन उनका साफ कहना है कि उनके फॉलोअर्स ने उन्हें फॉलो करना बंद कर दिया है। एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने अपना दुख जाहिर किया। कोएना ने झूठे फॉलोअर्स पर भी सफाई पेश करते हुए कहा है कि, मेरे फॉलोवर्स असली हैं। इतने सारे सेलिब्रिटी कथित रूप से नकली फॉलोवर्स को खरीदने के लिए भुगतान करते हैं।