पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से शहबाज शरीफ सरकार पर हमला बोला। शनिवार को रावलपिंडी में विशाल रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि उनकी हत्या के प्रयास में तीन शूटर शामिल थे। जिन दो हमलावरों की पहले से पहचान की गई थी, वह उनपर और पीटीआई के अन्य नेताओं पर गोली चलाने वाले थे और दूसरे शूटर ने कंटेनर के मोर्चे पर गोलीबारी की।
इमरान का आरोप फिर हाे सकता है हमला
डॉन अखबार ने बताया कि 70 वर्षीय खान ने दावा किया कि तीसरे शूटर ने रैली में एक व्यक्ति को मार डाला। जबकि वह भी उनकी हत्या करने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फिर उनपर हमला हो सकता है।
अल्लाहवाला चौक के पास इमरान खान को मारी गई थी गोली
पंजाब के वजीराबाद शहर के अल्लाहवाला चौक के पास इमरान खान को गोली मारी गई थी। इस हमले में इमरान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। घटना के बाद भीड़ ने हमलावर को पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया था। गौरतलब है कि उन्होंने अपनी हत्या की साजिश रचने के लिए प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर को दोषी ठहराया।
पंजाब पुलिस ने पूर्व पीएम इमरान खान पर हत्या के प्रयास के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी। लेकिन उसने हाई प्रोफाइल संदिग्धों’ का उल्लेख नहीं किया था। जिसके बाद इमरान खान ने एफआईआर को खारिज करते हुए कहा था कि प्राथमिकी में प्रधानमंत्री शरीफ, गृह मंत्री सनाउल्लाह और आईएसआई काउंटर इंटेलिजेंस विंग के प्रमुख मेजर-जनरल फैसल का नाम शामिल किए बिना यह केवल कचरे का टुकड़ा है।