देश की पहली महिला सशक्त प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से चर्चित इंदिरा गांधी की गुरुवार को जयंती है। 19 नवंबर 1917 को पं. जवाहर लाल नेहरू के घर इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था। उनकी जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर अपनी दादी को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह हमेशा अपनी प्यारी दादी को याद करते हैं।
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi pays tribute to former Prime Minister and his grandmother #IndiraGandhi at Indira Gandhi Memorial Museum, on her birth anniversary. https://t.co/oVsQLsLc3g pic.twitter.com/CKPWtHS7XN
— ANI (@ANI) November 19, 2020
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूं। उनकी सिखाई हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं।’ वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर ट्वीट किया और कहा कि विश्वराजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी का नाम हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने लिखा, ‘विश्व भर में लौह महिला कहलाई जाने वाली, दृढ निश्चय, साहस व अद्भुत क्षमता वाली, भारत की प्रथम व एक मात्र महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन! अपनी प्रतिभा व राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्वराजनीति के इतिहास में इंदिरा जी का नाम सदैव याद रखा जाएगा।’