Breaking News

इंजन में तकनीकी खामी से सवा तीन घंटे खड़ी रही Tejas Express, अप लाइन पर रोकी गई गोमती एक्सप्रेस

रूरा में शनिवार की सुबह लखनऊ से दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस के इंजन में अंबियापुर के पास तकनीकी खराबी आ गई। जिससे ट्रेन करीब सवा घंटे तीन खड़ी रही। बाद में मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान अप ट्रैक बाधित रहा।

लखनऊ से दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आने से ट्रेन को शनिवार की सुबह 07: 58 बजे अंबियापुर के पास रोक दिया गया। इंजन खराब होने की जानकारी तेजस के चालक ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। रूरा रेलवे स्टेशन से कई तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और खामी को दुरस्त करने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी इंजन की खामी दूर नहीं हो सकी।

इस पर अंबियापुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को लगाकर करीब नौ बजे तेजस एक्सप्रेस को रवाना किया गया। इस दौरान अप लाइन पर गोमती एक्सप्रेस व झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेनों को पीछे रोका गया।