कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बड़े-बड़े अस्पतालों में लोगों की जान से स्थिति भयावह लगने लगी है, जिसकी वजह ऑक्सीजन व बेड की कमी है।
अगर आप सोना-चांदी के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। कोरोना की रफ्तार के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में भी इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है। चांदी की कीमतें 71600 रुपये के पार पहुंच गई हैं और सोना 47700 के ऊपर है। उच्चतम स्तर से सोना-चांदी के दाम काफी सस्ते हो गए हैं।
– जानिए इस हफ्ते सोने की कीमत
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 47319/10 ग्राम
मंगलवार 46871/10 ग्राम
बुधवार 47000/10 ग्राम
गुरुवार 47595/10 ग्राम
शुक्रवार 47700/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
सोना 8500 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 प्रतिशत तक टूट चुका है। सोना MCX पर 47700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 8500 रुपये सस्ता मिल रहा है।
वहीं, जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का जुलाई वायदा गुरुवार को करीब 2000 रुपये की मजबूती के साथ बंद हुआ था. लेकिन आज इसमें सुस्ती दिख रही है, ये करीब करीब फ्लैट है. जुलाई वायदा 71600 के पार बना हुआ है.
– जानिए इस हफ्ते चांदी की कीमत
दिन चांदी (MCX – मई वायदा)
सोमवार 69871/किलो
मंगलवार 69441/किलो
बुधवार 69619/किलो
गुरुवार 71681/किलो
शुक्रवार 71620/किलो (जुलाई वायदा- ट्रेडिंग जारी)
वहीं, चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 8360 रुपये सस्ती है। आज चांदी का जुलाई वायदा 71620 रुपये प्रति किलो पर है।
IBJA के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दामों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। सोना आज सर्राफा बाजार में 47575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है, जबकि कल रेट 46992 रुपये थे, यानी 583 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा। इसी तरह चांदी भी सर्राफा बाजार में 71073 रुपये पर खुली है, जबकि कल रेट 69300 रुपये थे, यानी 1773 रुपये महंगी हो चुकी है।