Breaking News

आम जनता को बड़ी राहत, फटाफट जानिए पेट्रोल-डीजल की नई दरें

आम जनता कोरोना महामारी के समय में महंगाई के दौर से गुजर रही है. हालांकि, कुछ चीजों में आम आदमी को थोड़ी सी राहत जरूर मिली है. लेकिन कई चीजें महंगाई में रिकॉर्ड बना रही हैं. इसी क्रम में बात कर लेते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी देखी जा रही है. आमतौर पर कच्चा तेल सस्ता होने से पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी आने की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. मगर इस बार घरेलू बाजार पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. पिछले एक सप्ताह से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं और गुरुवार को जारी कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों द्वारा 30 मार्च 2021 को पेट्रोल में 22 पैसे और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर तक घटाए गए थे.

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी रेट अलग-अलग राज्यों में व शहरों में अलग होते हैं. दरअसल, तेल की कीमतों में लगने वाले टैक्स के कारण इनके दाम बदल जाते हैं. राज्यों के साथ-साथ केंद्र सरकार भी ईंधन पर टैक्स वसूलती है और तेल की ढुलाई का खर्च भी होता है. तो चलिए जानते हैं पेट्रोल-डीजल के गुरुवार के रेट्स.

आपके शहर में तेल की कीमतें
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये और डीजल की 80.87 रुपये है. जबकि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमशः 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं इन शहरों में एक लीटर डीजल के दाम 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर हैं. इसके अलावा नोएडा, बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, जयपुर और लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल क्रमशः 88.91 रुपये, 93.59 रुपये, 94.16 रुपये, 92.89 रुपये, 97.08 रुपये और 88.85 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. वहीं इन शहरों में डीजल 81.33 रुपये, 85.75 रुपये, 88.20 रुपये, 86.12 रुपये, 89.35 रुपये और 81.27 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कारोबार कर रहा है.

बीते एक हफ्ते से तेल की कीमतों में बनी स्थिरता से आम आदमी को राहत मिली हुई है. आप चाहें तो हर दिन पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें अपने मोबाइल पर SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. जिसके बाद आपके मोबाइल पर तुरंत पेट्रोल-डीजल की ताजा दरें आ जाएंगी.