Breaking News

आधार कार्ड में चाहे जितनी बार बदलवा सकते हैं पता, नाम सिर्फ दो बार, जेंडर भी करा सकेंगे चेंज

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) देश का सबसे जरूरी दस्तावेज है। इसमें अनेकों जानकारियां होती हैं, मसलन नाम, मोबाइल नंबर, लिंग और पता। इन चीजों में बदलाव कराने के लिए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आधार में बदलाव कराने की भी कुछ सीमाएं होती हैं। जैसे आप सिर्फ 2 ही बार आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकते हैं।

दो बार नाम और एक बार जन्मतिथि बदलवा सकते हैं

अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) में केवल दो बार अपना नाम अपडेट (Update) कराया जा सकता है। जन्म तारीख केवल एक बार बदलवाई जा सकती है। लेकिन पता ऐसी चीज है जिसे आप चाहे जितनी बार बदलवा सकते हैं। यहां तक कि आप अपना जेंडर भी बदलवा सकते हैं।

तय लिमिट से ज्यादा बार बदलाव के लिए ये करें

अगर आप नाम, जन्मतिथि और जेंडर को कई बार बदलना चाहते हैं तो यह संभव है। लेकिन यह तभी होगा जब कोई अपवाद की स्थिति होगी। आपको इसके लिए आधार के क्षेत्रीय कार्यालय में ही फिर जाना होगा। इसके बाद आपको बदलाव का कारण बताना होगा और इससे संबंधित साक्ष्य जमा कराने होंगे। कार्यालय को लगेगा कि आपकी अपील सही है तो इसकी मंजूरी मिल सकती है।