आज यानि की 15-16 फरवरी की आधी रात Fastag होना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाएगा. ऐसे में अगर आने वाले कल को आप किसी भी कार्य हेतु बाहर निकल रहे है, तो आपका ये जानना बहुत जरूरी होगा कि आपकी गाड़ी के लिए Fastag जरूरी है या नहीं..
इन गाड़ियों में जरूरी है Fastag
अगर आपकी गाड़ी में सफेद नंबर प्लेट लगी है तो आपको Fastag लगवाना जरूरी है. अगर आप नहीं लगवाते है, तो आपको टोल प्लाजा पर दोगुना भुगतान करना पड़ सकता है. इसके अलावा बुलेट चलाने वाले लोगों के लिए खुश खबरी है, क्योंकि दुपहिया वाहनों पर टोल नहीं लिया जाता है,लेकिन अगर आप बुलेट लेकर कोई एक्सप्रेस वे पकड़ रहे हैं, तो इसके लिए भी आपकों टोल देना पड़ सकता है. अगर आपकी गाड़ी में पीले रंग का नंबर प्लेट लगा हुआ है.मतलब कि कमर्शियल वाहन के लिए आपको अपनी गाड़ी में Fastag लगवाना पड़ेगा.
कहां से खरीदें Fastag
Fastag NHAI ने देशभऱ में ऐसे 40000 से ज्यादा केंद्र खोले है, जहां पर आप झट से Fastag लगवा सकते है. इसके अतिरिक्त अन्य कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट, पेटीएम डिजिटल वॉलेट भी Fastag की बिक्री करने लगी है. इनके जरिए आप घर बैठे Fastag मंगा सकते हैं. आपके कार्ड को रिचार्ज करने के लिए आप यूपीआई, डेबिट और क्रडिट कार्ड से रिचार्ज कर सकते हैं. आपकों बता दें कि Fastag की कीमत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 100 रुपये निर्धारित की है. इसके अतिरिक्त आपको 200 रुपये की सिक्योरिटी देनी होगी.
कैसे बनवाएं Fastag
Fastag के लिए आपकों ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करके Fastag को खरीद सकते हैं. केवाईसी के लिए यूजर्स के पैन कार्ड और आधार कार्ड की कापी भी मांग सकते हैं. आपकों बता दें कि Fastag स्टीकरनुमा होता है, जिसे आपकी गाड़ी के आगे वाले हिस्से में चिपका दिया जाता है. टोल पर क्रॉसिंग के दौरान डिवाइस रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर से जुड़ जाता है और फिर फास्टैग से जुड़े अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. इससे टोल पर आपका ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं होता है.
इन बातों का रखे खास ख्याल
टोल गेट पर गाड़ी लाते समय खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. Fastag वाले वाहन जो भी टोल प्लाजा से निकले तो उनका गति 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए. गाड़ी को टोल प्लाजा पर रोकना नही चाहिए। टोल प्लाजा से धीमी स्पीड में गाड़ी निकालने से बूम बैरियर से गाड़ी टकरा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बैरियर कुछ पल में ही नीचे गिर जाता है. अगर कभी आपका Fastag रीड नहीं हो पाता है, तो हाथ से पकड़ने वाली मशीन द्वारा आप अपना Fastag रीड करवा सकते है. अगर इसके बावजूद भी आपका Fastag काम नहीं कर रहा है, तो आपकों इसका दोगुना चार्ज कटवाना पड़ेगा. ये नियम Fastag ना होने पर भी लागू होता है.