Breaking News

अब नहीं बच पाएगा अंडरवर्ल्ड डॉन, मोदी सरकार करने जा रही अब तक की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी की नीलामी !

भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर मोदी सरकार सख्त कार्रवाई करने जा रही है. महाराष्ट्र में उसकी प्रॉपर्टी की सबसे बड़ी नीलामी नवंबर में होने जा रही है. यह नीलामी स्मगलर्स ऐंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट के तहत होगी. इसके तहत 10 नवंबर को दाऊद की 7 प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. कोरोना की वजह से यह नीलामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होगी.

यह दाऊद की प्रॉपर्टी की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी होगी. एक बार में उसकी करीब 7 प्रॉपर्टी नीलाम की जाएगी. इनमें से 6 प्रॉपर्टी महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के मुंबाके गांव में स्थित हैं. इसके पहले दाऊद की महाराष्ट्र और मुंबई में कई प्रॉपर्टी की नीलामी की जा चुकी है.

इन प्रॉपर्टीज की होगी नीलामी

27 गुंठा जमीन-रिजर्व कीमत 2,05,800 रुपये
29.30 गुंठा जमीन-रिजर्व कीमत 2,23,300 रुपये
24.90 गुंठा जमीन-रिजर्व कीमत 1,89,800 रुपये
20 गुंठा जमीन- रिजर्व कीमत 1,52,500 रुपये
18 गुंठा जमीन-रिजर्व कीमत 1,38,000 रुपये
30 गुंठा जमीन के साथ मकान- रिजर्व कीमत 6,14,8100 रुपये
महाराष्ट्र में गुंठा जमीन मापने की एक ईकाई है. एक गुंठा 121 वर्ग गज या 1089 वर्ग फुट के बराबर होता है.

साल 2018 में भी हुई थी नीलामी

इसके पहले साल 2018 में भी दाऊद इब्राहिम की मुंबई की संपत्ति 3.51 करोड़ रुपये में नीलाम हुई थी. इस नीलामी में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और खूब ऊंची बोली लगाई थी. सबसे ऊंची बोली सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीएटी) ने लगाई और दाऊद की संपत्ति के मालिक बन गए.