Breaking News

अजब-गजब : मां का एक ऐसा मंदिर भी है, जहां भोग में चढ़ता ‘नूडल्स-चॉप्‍सी’

दुनिया भर में भारत अपने अध्यात्म और मंदिरों के लिए जाना जाता है. मंदिरों में अलग अलग तरीके के भोग भी लगाए जाते हैं. आपने भी सुना होगा कि मंदिरों में कहीं लड्डू का भोग लगता है तो कहीं फलों का. कई देवी-देवताओं पर आपने शराब का भोग लगते हुए भी सुना होगा. क्या आपको पता है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कैसा मंदिर भी है जहां नूडल्स और चॉप्‍सी का भोग लगाया जाता है. यह सुनकर आपको जरूर थोड़ा पता लग रहा होगा लेकिन यह पूरी तरह सच है. न सिर्फ इस मंदिर में चाइनीस फूड आइटम का भोग लगाया जाता है बल्कि आने वाले भक्तों को इसका प्रसाद भी दिया जाता है.

 

यह है कारण

Indulge in ‘Noodles-Chopsie’ : चाइनीस फूड आइटम के भोग लगने वाला ये मंदिर कोलकाता के टंगरा क्षेत्र में स्थापित है. यह मंदिर यहां के छोटी सी गली में शेष है और इस इलाके को चाइना टाउन कहा जाता है. इस इलाके में आपको तिब्बती शैली और चीन की झलक देखने को मिलती है. मंदिर के निर्माण के संबंध में बताया जाता है कि 20 साल पहले इस मंदिर का निर्माण चीनी और बंगालियों के सहयोग से हुआ था. बता दें की इस मंदिर में एक बंगाली पुजारी पूजा करते हैं और यहां जो अगरबत्ती जलाई जाती है वह चीन से आती है. इसके साथ में विशेष मौके पर यहां हाथों से बनाए कागज जलाए जाते हैं ताकी बुरी आत्माएं दूर रहें.

पूजा करने के तरीके अलग

इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि चीन में भी इस मंदिर की ख्याति है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर साल 200 लोग चीन से यह मंदिर आते हैं. उनका कहना है कि यहां पूजा करने वाले लोगों को उसी परंपरा का पालन करना पड़ता है जो चीन में की जाती है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद चीन के लोगों ने यहां चीनी संस्कृति के अनुसार भोग लगाना शुरू किया जो परंपरा आज भी कायम है.