Breaking News

अखिलेश बतायें श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर का विरोध करते हैं या समर्थन, केशव मौर्य ने पूछा सियासी सवाल

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘अब मथुरा की बारी है‘ बयान देकर विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ा दिया है। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अयोध्या और मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की बारी है। केशव मौर्या के इस बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षियों के बयान पर अब जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया है।

तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं विपक्षी दल

डिप्टी सीएम ने कहा है कि विपक्षी राजनीतिक दल के लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और बाद में वहां नतमस्तक होते हैं। अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य कॉरिडोर बन रहा है। उन्होंने कहा कि मथुरा में श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बने, यह हर श्रीकृष्ण भक्त की इच्छा है। हमने ट्वीट के माध्यम से भाव को प्रकट किया है। उन्होंने विपक्षी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि मथुरा में श्री कृष्ण के भव्य मंदिर बनने का विरोध करते हैं या समर्थन करते हैं। चुनाव का मुद्दा ना भगवान श्रीराम का मंदिर है, ना ही श्रीकृष्ण जी का मंदिर है। केशव प्रसाद मौर्य नेे अखिलेश यादव से तल्ख सवाल करते हुए पूछा, ‘अखिलेश कहते हैं मैं श्रीकृष्ण भक्त हूं, राम भक्त हूं… तो बताएं कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण चाहते हैं या नहीं चाहते। उन्होंने अखिलेश पर तीखा सवाल किया है।

‘मथुरा की बारी‘ बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर पत्रकारों से केशव मौर्य ने कहा कि देखिए विपक्ष में कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं, जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और बाद में नतमस्तक हो जाते हैं। मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि श्रीराम लला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और भगवान विश्वनाथ के मंदिर का भव्य कॉरिडोर बन रहा है। मथुरा में भी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बने। हर श्रीकृष्ण जी के भक्त की इच्छा और आकांक्षा है। मैंने भी उस भाव को प्रकट किया है।

कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर का विरोध करते हैं या समर्थन

केशव मौर्या ने कहा कि मैं अखिलेश यादव और विपक्षी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि वे भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनने का विरोध करते हैं या समर्थन करते हैं। चुनाव का मुद्दा ना श्रीरामजी के मंदिर का विषय है और ना ही बाबा विश्वनाथ के मंदिर का… और ना ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि का विषय है। मेरा अखिलेश जी से एक ही सवाल है- वह कहते हैं कि मैं (अखिलेश) कृष्णभक्त हूं, रामभक्त हूं, गंगाभक्त हूं, शिवभक्त हूं… तो फिर बताएं कि श्रीकृष्णभूमि की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण चाहते हैं या नहीं चाहते हैं, इसका जवाब देना पड़ेगा।

मौर्य के बयान पर मायावती का तंज

केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आम चुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है। इनके इस आखिरी हथकण्डे से अर्थात् हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे। उन्होंने जनता को सावधान किया है।