Breaking News

सोने के दामों में आई भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए आज के ताजा दाम

एक बार फिर सोना महंगा होने जा रहा है। जिन लोगों ने सोने की कम कीमत पर खरीदारी की होगी उनके चेहरों पर मुस्कान होगी लेकिन आज फिर सोना 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि चांदी में गिरावट नजर आ रही है। मंगलवार को सोने के अगस्त वायदा में पूरे दिन तेजी के ट्रेंड पर नजर आ रहा है, इंट्रा डे के दौरान सोना वायदा ने 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पहुंच गया है, हालांकि अधिक देर तक इस स्तर पर नहीं रह पाया। आज सोना 47700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर दिखाई दे रहा है।

इस सप्ताह सोने की चाल

दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47299/10 ग्राम
मंगलवार 47684/10 ग्राम
बुधवार 47700/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

बीते सप्ताह सोने की चाल

दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47008/10 ग्राम
मंगलवार 46555/10 ग्राम
बुधवार 46839/10 ग्राम
गुरुवार 47039/10 ग्राम
शुक्रवार 47285/10 ग्राम

सोना लगभग 8500 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना के कारण लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, इसका मतलब है अब भी लगभग 8750 रुपये सस्ता है।

बात करें चांदी की तो सितंबर वायदा मंगलवार 450 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि पूरे दिन चांदी वायदा में एक ही दायरे में कारोबार होता रहा मगर अचानक से बिकवाली आई। इंट्रा डे में चांदी वायदा 70960 की ऊंचाई तक पहुंच गया। चांदी आज भी सितंबर वायदा की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो के नीचे है।

इस सप्ताह चांदी की चाल

दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 70039/किलो
मंगलवार 69512/किलो
बुधवार 69500/किलो (ट्रेडिंग जारी)

बीते सप्ताह चांदी की चाल

दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 68141/किलो
मंगलवार 67232/किलो
बुधवार 68135/किलो
गुरुवार 69402/किलो सितंबर वायदा
शुक्रवार 69118/किलो सितंबर वायदा

चांदी 10480 रुपये सस्ती

अब तक चांदी उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 10480 रुपये सस्ती है। वहीं आज चांदी का जुलाई वायदा 69500 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है।