Breaking News

सहारनपुर : राजकीय मेडिकल में व्याप्त अनियमितताओं के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन, एक पखवाड़े के भीतर देनी होगी रिपोर्ट

रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता,सहारनपुर मंडल:  कमिश्नर डा. लोकेश एम ने राजकीय मेडिकल कालेज में व्याप्त अव्यवस्था और अनियमितताओं की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस टीम में एडिशनल कमिश्नर डीपी सिंह, एडीएम प्रशासन, अपर निदेशक कोषागार गोविंद शुक्ला, अपर निदेशक शिक्षा स्वास्थ्य डा. अनिता जोशी और अधीशासी अभियंता सनद गुप्ता शामिल है। कमिश्नर डा. लोकेश एम. ने आज बताया कि यह कमेटी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी और रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने 18 अगस्त को राजकीय मेडिकल कालेज का स्वयं निरीक्षण किया था। जिसमें भारी अनियमितताएं और अव्यवस्थाएं पाई थीं। 450 संविदा कर्मियों समेत अनेक डाक्टर गैर हाजिर मिले थे। अस्पताल के वार्डो। में साफ सफाई का घोर अभाव था। कमिश्नर को मेडिकल कालेज में कुछ भी ठीक नहीं मिला था। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डा. त्रिवेदी को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए एक पखवाड़े का समय दिया था। उन्होंने इस संबंध में प्रमुख चिकित्सा सचिव को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करा दिया था।