Breaking News

‘मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा…’, समर्थकों के सामने Kejriwal का बड़ा ऐलान

आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीएम केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा (resigns CM post) दूंगा।

केजरीवाल ने कहा, मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल इमानदार है, तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा। विधायक दल की बैठक होगी। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की। उन्होंने कहा अगर आपको लगता है केजरीवाल ईमानदार हैं तो जमकर हमारे पक्ष में वोट देना। फरवरी में चुनाव हैं। मेरी मांग कि चुनाव तुरंत कराएं जाएं। नवंबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराएं जाएं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह भी डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे जब फरवरी में चुनाव में जीत के बाद जनता की अदालत से चुनकर आ जाएं।