महिलाओं के वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की जीत से शुरुआत हुई है। पहले ही मैच में पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से हराया है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से अब तक हमेशा जीतती रही है। यह भारत की चैथी जीत है। विश्व कप मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खो कर 244 रन बनाये। पूजा वस्त्रकार ने वर्ल्ड कप में अपनी पहला अर्धशतक लगाया। पूजा ने 59 बॉल पर 67 रन की पारी खेल टीम को संभाल लिया। स्नेह राणा ने 53 और स्मृति मंधाना ने 52 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान के लिए सिदरा आमीन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये। टीम इंडिया के लिए लेफ्टआर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये। झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने 2-2 सफलता हासिल की। एक-एक विकेट दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को मिला। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 244 रन बनाए थे। 244 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।
भारत के विकेट
1-4 शेफाली वर्मा, 2.6 ओवर
2-96 दीप्ति शर्मा, 21.6 ओवर
3-98 स्मृति मंधाना, 24.1 ओवर
4-108 हरमनप्रीत कौर, 28.4 ओवर
5-112 ऋचा घोष, 30.5 ओवर
6-114 मिताली राज, 33.1 ओवर
7-236 पूजा वस्त्राकर, 49.1 ओवर