कोरोना फिर गति पकड़ने लगा है और इस कारण कई राज्य सरकारों के हाथ पांव फूल गए हैं। हरियाणा में स्कूली बच्चों के कोरोना की चपेट में आने के बाद मुंबई में बड़ा कदम उठाया गया है। मुंबई में 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है यानि इस साल मुंबई में स्कूल नहीं खुलेंगे। मुंबई में पहले 23 नवंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होने वाली थीं लेकिन फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, बीएमसी के क्षेत्राधिकार में आने वाली सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। मुंबई में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया है। अब 23 नवंबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। बीएमसी का कहना है कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे और यह निर्णय एक ऐहतियाती उपाय है और वर्तमान Covid19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।