उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस वायरल ऑडियो में वरुण गांधी उस शख्स को डांटते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसने फोन किया था. कहा जा रहा है कि वरुण गांधी को एक ऐसे शख्स ने फोन किया था, जो कि शराब का तस्कर है. हालांकि,जनता से रिश्ता इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहींं करता है. वायरल ऑडियो में एक तरफ वरुण गांधी हैं और दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के रहने वाले सर्वेश की आवाज है. इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि वरुण गांधी बेवक्त फोन करने पर भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं.’
दरअसल, वरुण गांधी को फोन करने वाले शख्स सर्वेश के घर रात में पुलिस ने छापा मारा था. छापे में घर के अंदर से अवैध शराब मिली. आरोपी घर से अवैध शराब बेच रहा था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्वेश को हिरासत में ले लिया और थाना सुनगढ़ी की आसमरोड चौकी पर ले आए. चौकी से सर्वेश ने सांसद वरुण गांधी को मदद के लिए फोन किया. रात करीब 10 बजे फोन करने पर सांसद वरुण गांधी भड़क गए और उन्होंने सर्वेश को डांट दिया. जिसके बाद ऑडियो खूब वायरल हो रहा है.
वहीं ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग वरुण गांधी के बर्ताव के खिलाफ भी देखे जा रहे हैं. हालांकि कई लोग वरुण गांधी के समर्थन में भी उतर आए हैं. वरुण के समर्थन में लोग कह रहे हैं कि वरुण गांधी शराब तस्कर की मदद नहीं करते हैं. वहीं सर्वेश को फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया गया है.
सांसद ने कही ये बात मेरी तरफ से कभी भी गलत लोगों को संरक्षण नहीं दिया जाता है, न ही दिया जाएगा. गलत काम करने वाले लोग मुझसे किसी भी प्रकार से मदद नहीं पाएंगे. शराब की तस्करी या पेड़ों के कटान आदि करने वाले लोग मेरी राजनीति का हिस्सा नहीं हैं. मैं साफ सुथरी छवि से ईमानदारी पूर्वक राजनीति करता हूं.
श्री. @varungandhi80,
क्या @narendramodi जी आपको रात ९:३० बजे फोन करते तो आप उन्हें भी इसी प्रकार का उत्तर देते ?
माना आप किसी के बाप के नौकर नहीं है पर पिलभित के जनता के लोक प्रतिनिधि तो है, लोगों ने आपको वोट देकर चुना है और आपका १००% कर्तव्य है कि आप उनसे विनम्रता से पेश आए । pic.twitter.com/aLUFGhOmZV
— Sumedh Gaikwad 🇮🇳 (@sumedhbgaikwad) October 19, 2020