भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन भी बारिश और खराब रोशनी ने काफी परेशान किया। फाइनल टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था। दूसरे दिन भी केवल 64.4 ओवर का ही खेल हो सका। खराब रोशनी के कारण दिन के खेल को समय से पहले रोकना पड़ा। शाम को खेल रोके जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 146 रनों पर 3 विकेट था। कप्तान विराट कोहली 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन पर नाबाद लौटे।
समय से पहले मैच रोक देने के बाद खिलाड़ी अपने परिवार के साथ आनन्द के क्षण बिताने लगे। फाइनल मुकाबले में अनुष्का शर्मा अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली का हौसला अफजाई करने के लिए बेटी के साथ पहुंची हैं। बारिश के बाद जब मैच रोक दिया गया तो अनुष्का शर्मा ने समोसे का लुत्फ उठाया। अनुष्का शर्मा ने समोसे से भरी प्लेट और चटनी की फोटो अपने चहेतों के लिए शेयर की है। उन्होंने मैच में दखल देती खराब रोशनी की वजह से मूड खराब होने का इशारा करते हुए लिखा है। ‘खराब रोशनी गरमा गरम समोसे बाहर ले आती है।
इंग्लैंड के साउथैम्पटन में अनुष्का का यूं भारतीय स्नैक्स का लुत्फ उठाना फैंस को पसंद आ रहा है। अनुष्का ने पहले भी साउथैंपटन से फोटोज शेयर कर वहां के खराब मौसम पर निराश जताई थी। अनुष्का भी चाह रही थीं कि भारतीय टीम को इस बेहद खास मुकाबले में सपोर्ट करने का मौका मिले। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर और भी कई तस्वीरें साझा की हैं।
इन तस्वीरों में कभी वह किताब पढ़ते तो कभी स्टेडयिम से अपने कैजुअल लुक में नजर आईं। कुछ दिनों पहले अनुष्का ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि उनके दिन की शुरुआत खास तरह के माउथ योग से होती है। ज्ञात होकि अनुष्का ऑयल पुलिंग से सुबह की शुरुआत करती हैं जो कि मुंह का योग है।