बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में भगवान श्री राम की मूर्ति की स्थापना की. ऐसी ही मूर्ति अयोध्या में लगाने की योजना है. नड्डा ने लखनऊ आते ही मंत्रियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने मंत्रियों से साफ कहा कि मैं नहीं, हम भाव से टीम वर्क मजबूत करें. जेपी नड्डा दो दिवसीय प्रवास के लिए गुरुवार शाम को लखनऊ पहुंचे. लखनऊ पहुंचे कुछ घंटे ही हुए थे, जनता और कार्यकर्ताओं से फीडबैक न होने के बावजूद जिस तरह से नड्डा ने मंत्रियों को सीख दी है. उससे इशारा मिलता है कि रिपोर्ट कार्ड तो पहले ही दिल्ली पहुंच चुका था. सरकार और संगठन के कामकाज के साथ ही समन्वय की भी तारीफ की, लेकिन मंत्रियों को अपने काम के तौर-तरीके बदलने की स्पष्ट सलाह दी. उन्होंने समझाया कि मैं नहीं, हम भाव से टीम वर्क मजबूत करें.
नड्डा ने प्रदेश मुख्यालय में योगी सरकार के मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के काम की सराहना की. खासकर कोरोना संकट के दौरान किए सेवा कार्यों के लिए सरकार के साथ संगठन की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा कार्यों को राजनीति का माध्यम बनाने की अनूठी पहल हुई है.
जनता के बीच जाएं मंत्री
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं. संपर्क-संवाद बढ़ाकर सेवा कार्यों के जरिए चुनावी तैयारियों में जुटें. उन्होंने सरकार व संगठन के समन्वय की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं.
लखनऊ एयरपोर्ट पर गुरुवार को उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, सूर्य प्रताप शाही, अशोक कटारिया, दारा चौहान, सहित कई मंत्री नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. बीजेपी के निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नड्डा गुरुवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे.