Breaking News

आप भी हैं सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक तो इन 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए करें आवेदन

अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप पश्चिम बंगाल (WB Police Recruitment 2021) पुलिस कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कांस्टेबल के लिए 8,632 पदों और एसआई के 1088 पदों समेत कुल 9,720 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट wbpolice.gov.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन व ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 9720 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रकिया 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है और अगले महीने की 20 तारीख यानी 20 फरवरी तक चलेगी।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती                              तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत                 22 जनवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख         20 फरवरी, 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन में मॉडिफिकेशन        22 जनवरी से लेकर 20 फरवरी 2021 तक
सेव एप्लीकेशन में मॉडिफिकेशन               22 जनवरी से 23 फरवरी 2021 तक
ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड       22 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक
प्राप्ति रसीद का पुनर्मुद्रण                       22 जनवरी से 24 फरवरी 2021 तक

ऑनलाइन आवेदन करने प्रक्रिया

  • सबसे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट  wbpolice.gov.in पर जाएं।
  • फिर आप नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन अप करें।
  • निर्देशों के मुताबिक चरण दर चरण आवेदन भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान, ऑनलाइन या ऑफलाइन चालान के जरिए करें।