देहरादूनः उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जीत के बाद बड़ा बयान आया है। गणेश जोशी ने आलाकमान से एक बार फिर सीएम धामी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है। गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाते पुष्कर सिंह धामी को कम समय मिला और कम समय में उन्होंने बेहतर काम करके दिखाएं। हालांकि वह खुद चुनाव हार गए लेकिन उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजभवन में पुष्कर सिंह धामी के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद गणेश जोशी का बड़ा बयान आया है। जोशी ने जहां एक ओर जीत के लिए जनता का आभार जताया तो वहीं उन्होंने सीएम धामी को फिर से सीएम बनाए जाने की मांग की है। जोशी की माने तो सीएम रहते हुए उन्होंने जहां प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर प्रचार प्रसार भाजपा प्रत्याशियों के लिए किया.
उन्होंने कहा कि यह फैसला भाजपा हाईकमान के ऊपर भी निर्भर करता है लेकिन उनका व्यक्तिगत मत यह की पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जानी चाहिए। वहीं अपनी विधानसभा सीट पर उन्हें कम मौका प्रचार प्रसार का मिला है इसीलिए वह चुनाव भी हार गए।