ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में जबरदस्त उलटफेर हो रहा है। अब यहां फिर से टीआरएस अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अभी तक के रुझानों में TRS ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है।
खबर लिखी जाने तक 150 सीटों में से करीब 143 सीटों के रूझानों में सत्तारूढ़ टीआरएस 67 सीटों पर आगे चल रही है। ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 35 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि बीजेपी 37 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर आगे है।
बीजेपी ने जिस तरह यहां चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी उसका थोड़ा फायदा होता दिख रहा है। 2016 चुनाव में बीजेपी को महज 4 सीटें मिली थीं। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था, लेकिन ओवैसी के गढ़ में पैर जमाने के लिए बीजेपी ने पहली बार किसी नगर निगम चुनाव में भी सारी ताकत लगा दी।
गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और योगी समेत सभी बड़े नेताओं ने प्रचार किया। आज कौन बाजी मारेगा इसकी तस्वीर दोपहर तक साफ हो जाएगी। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 वॉर्ड पर वोटिंग हुई थी।
ये बीजेपी और AIMIM के बीच है प्रतिष्ठा की लड़ाई है। बता दें कि पिछले चुनाव में TRS को 99, AIMIM को 44 और BJP को सिर्फ 4 सीटें ही मिली थीं।
हैदराबाद निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी में भारी उत्साह है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने माता लक्ष्मी का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है ‘भाग्यनगर’।
बता दें कि हैदराबाद में चुनाव प्रचार के दौरान य़ूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की बात कही थी तो वहीं ओवैसी ने पलटवार में कहा था कि योगी का नाम तो बदल जाएगा, लेकिन हैदराबाद शहर का नाम नहीं बदलेगा।