कोलकाता। विधानसभा चुनाव के लिए अभी कुछ महीने शेष हैं, मगर अभी से ही राज्य की सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। टीएमसी और भाजपा के बीच बयानबाजी का सिलसिला ऐसा चल पड़ा है कि अब नेताओं के बिगड़े बोल भी सामने आ रहे हैं। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी नहीं चाहती कि सत्ता के लिए अभिषेक बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या हो।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अर्जुन सिंह ने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि ममता बनर्जी की हत्या भतीजे अभिषेक बनर्जी द्वारा बंगाल के लोगों से सहानुभूति पाने के लिए हो। उन्होंने आगे कहा कि अगर ममता बनर्जी हत्या किए जाने से आशंकित हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री को पत्र लिखना होगा और केंद्रीय एजेंसी सुरक्षा कवर प्राप्त करना होगा।
दरअसल, यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं। इतना ही नहीं, नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी कर रहे हैं। हालांकि, अब तक चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है।