कोरोना काल में सोने और चांदी (Gold-Silver Rate) के दाम में जो ऐतिहासिक उछाल आए उन्होंने लोगों की कमर तोड़कर रख दी. गोल्ड का भाव आसमान छू रहा था तो वहीं चांदी का दाम भी लोगों की पहुंच से बहुत आगे निकल चुका था. फिलहाल इस हफ्ते की शुरूआत से ही सोने-चांदी का बाजार गिरावट के साथ खुला है और लगातार सोना सस्ता हो रहा है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2020 को सोने का वायदा भाव हफ्ते के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को 0.98 फीसदी यानी 497 रुपये की तेजी के साथ 51,399 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. जबकि 4 दिसंबर 2020 की बात करें तो सोने का वायदा भाव इस हफ्ते के आखिरी दिन 1.10 फीसदी की उछाल के साथ 51,715 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया.
सोने के अलावा बात करें चांदी के दाम की तो हफ्ते के अंतिम दिन यानी 4 सितंबर 2020 को चांदी के वायदा रेट में 1.47 फीसदी यानी 959 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई. जिसके बाद चांदी की कीमत 66,149 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. साथ ही 4 दिसंबर 2020 को चांदी का वायदा दाम 1.34 फीसद या 913 रुपये की और भारी बढ़त के बाद 68,842 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इन नए रेट को देखें तो शुक्रवार के दिन सोने-चांदी के दाम में काफी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि इस नए रेट के बाद भी घरेलू बाजार में सोने का दाम 7 अगस्त की कीमत 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम से 5,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है.
फिलहाल हफ्ते के हिसाब से देखा जाए तो इस सप्ताह लगातार सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है. हफ्ते की शुरूआत में ही अक्टूबर को सोने का वायदा भाव 24 अगस्त यानी सोमवार के दिन 51,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. देखा जाए तो इस पूरे सप्ताह में सोने की कीमत में कुल 412 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही सितंबर को चांदी के वायदा भाव के मुताबिक 24 अगस्त, यानी सोमवार को 66,589 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी. पूरे हफ्ते की बात करें तो चांदी कुल 613 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है.