भारतीय बाजारों में गोल्ड के भाव में आज मामूली कमी दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार यानी 15 फरवरी 2021 को सोने के भाव में महज 19 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई।
वहीं, चांदी के दाम में 646 रुपये प्रति किग्रा का उछाल आया। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 68,426 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज गोल्ड के भाव में कमी दर्ज की गई तो चांदी के दाम जस के तस रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को गोल्ड के भाव में 19 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी आई। राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,826 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज घटकर 1,819 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। अब इसके दाम 646 रुपये बढ़कर 69,072 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार (में आज चांदी का भाव 27.48 डॉलर प्रति औंस रहा।
एचडीएफसी सिक्योरिटी के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड की कीमतें घटने और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती के कारण कीमती पीली धातु के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को करेंसी मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती के साथ 72.61 के स्तर पर खुला था। इससे भारतीय बाजारों में गोल्ड के दामों पर असर पड़ा।