Breaking News

सोने के दाम में आई मामूली तेजी तो चांदी भी उछली, जानिए आज 30 दिसंबर की कीमत

सोने-चांदी के दामों में आज हल्की बढ़त हुई है। दोनों के दाम लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए। एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 50140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। तो वहीं चांदी वायदा एक फीसदी बढ़कर 68,847 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले सोना 22 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि चांदी में 800 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुई थी। पिछले दो सप्ताह से एमसीएक्स पर सोना वायदा 50,500 से 50,000 के बीच है। इससे पहले सोमवार को को सोना इंट्रा डे में 50,500 रुपये के पार हो गया था, मगर आखिरी घंटों में सोने में हल्की मुनाफावसूली भी नजर आई थी, जिसकी वजह से इसमें 50,000 रुपये के नीचे पहुंच गया, मगर अंत में यह 50,013 पर बंद हुआ था।

हालांकि आज चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा भाव मंगलवार को 68,000 के ऊपर बंद हुआ था, आज एमसीएक्स पर चांदी का मार्च वायदा 700 रुपये की तेजी देखी गई इसी के साथ 68750 रुपये प्रति किलो के ऊपर ट्रेंड कर रहा है। इसी के साथ चांदी 69,000 रुपये के स्तर पर पहुंचने वाला है।

Goodreturns.in के अनुसार, चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम इस प्रकार हैं दिल्ली में सोने के दाम 53,250 है तो मुंबई में सोने की कीमत 50230 है,कोलकाता में 52,160 तो चेन्नई में 51,480 रूपये में सोना खरीद सकते हैं। Goodreturns.in के अनुसार चांदी के दाम दिल्ली में 68000 है तो मुंबई में 68000 चांदी बिक रही है तो कोलकाता में 68000 रूपये तो चेन्नई में 72000 रूपये में खरीद सकते हैं।