नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से छह घंटे पूछताछ की है। ईडी ने मंगलवार को उनसे दो दौर में पूछताछ की। पहले दौर में करीब तीन घंटे सवाल-जवाब हुए। फिर दोपहर भोजन अवकाश के बाद दूसरे दौर में भी जांच एजेंसी ने तीन घंटे पूछताछ की। ईडी बुधवार को एक बार फिर सोनिया गांधी से पूछताछ कर सकती है।
वहीं, प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट यानी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के कई प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज बुधवार को अहम फैसला सुनाएगा।