Breaking News

सीमा हैदर के बाद अब कोलकाता में सामने आई एक पाकिस्तानी महिला, उगले कई राज

कोलकाता में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास सामने देर रात एक महिला की संदिग्ध हरकत देखी गई. उस पाकिस्तानी महिला को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया और लंबी पूछताछ की गई. हालांकि,सबूतों के अभाव में कोलकाता पुलिस ने संदिग्ध को 24 घंटे बाद रिहा कर दिया. हाल ही में हुई सीमा हैदर घटना को देखते हुए इस घटना को लेकर कोलकाता पुलिस विशेष रूप से सतर्क है.

कथित तौर पर महिला शुक्रवार रात अंधेरे में कोलकाता के हो ची मिन्ह सिटी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के आसपास घूम रही थी. सीसीटीवी में उसे संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखने के बाद उसे हिरासत में लिया गया. उस महिला के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट मिलने से पुलिस और भी अलर्ट हो गयी. उसके पास से बरामद कई मोबाइलों से पाकिस्तान में कई बार व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर फोन कॉल और सोशल मीडिया चैट देखने के बाद भी संदेह और भी बढ़ गया.

सीमा हैदर को लेकर पुलिस है अलर्ट
कुछ दिन पहले संदिग्ध पाक नागरिक सीमा हैदर को उत्तर प्रदेश की एटीएस ने पकड़ा था. इसके बाद से देश के हर राज्य और शहर में खुफिया पुलिस अलर्ट पर है. 21 साल पहले कोलकाता में अमेरिकन सेंटर पर आतंकी हमले हुए थे. नतीजतन, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के सामने पाकिस्तानी महिला के संदिग्ध व्यवहार को लेकर पुलिस सतर्क हो गई.

पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे करीब 24 घंटे तक पूछताछ की गई. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान जासूसों को उसके आईएसआई या किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला, तो उस महिला को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, एक पाकिस्तानी महिला की शादी एक रिश्तेदार के जरिए कोलकाता के एक युवक से हुई. वह लॉकडाउन के बाद 27 दिसंबर, 2021 को पाकिस्तान से दिल्ली होते हुए कोलकाता आई थी.

पाकिस्तानी महिला अपने पति के साथ रहती है कोलकाता में
वह अपने पति के साथ कोलकाता के तालतला इलाके में रहती है. उसका पति बेरोजगार है. महिलाएं काम करती हैं और परिवार चलाती हैं. करीब 6 महीने पहले दंपत्ति ने सेंट्रल कोलकाता के तलतला इलाके में एक बहुमंजिला फ्लैट किराए पर लिया था. महिला के पास 24 जनवरी तक इस देश का वीजा है.

पाकिस्तानी महिला ने दावा किया कि चूंकि उसका कोलकाता का वीजा अगले कुछ महीनों में समाप्त हो जाएगा, इसलिए उसने मध्य पूर्व के रास्ते अमेरिका जाने की योजना बनाई है. उनकी वहां जीविकोपार्जन की भी योजना थी.

इसलिए वह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से संपर्क करने गई थी. वह महिला महिला एक ब्यूटी पार्लर में काम करने जाती है. वह सुबह 11 बजे निकलती थी. वह रात करीब 9:30 बजे लौटती थी. पुलिस ने संदिग्ध महिला के पति को भी बुलाया और उससे पूछताछ की. हालांकि, भले ही उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.