उत्तर प्रदेश संभल जिले में सिपाही की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. चौकी की बैरक में मृत अवस्था में सिपाही का शव मिला. सिपाही की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सिपाही की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी. जिले के एसपी सिपाही की मौत की वजह ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आना बता रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने सिपाही का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस लाइन में थी तैनाती
संभल जिले एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया सिपाही शैलेन्द्र यादव पुलिस लाइन में तैनात था, जिसकी ड्यूटी नरोरा ब्रिज पर थी. शनिवार सुबह सिपाही शैलेन्द्र मृत अवस्था में नरौरा ब्रिज चौकी की बैरक में मिला था. सूचना मिलने पर सिपाही शैलेन्द्र को गुन्नौर सीएचसी लाया गया, जंहा चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
दो महीने पहले हुई थी शादी
सिपाही शैलेन्द्र की मौत हार्ट अटैक आने से होना बताई जा रही. फिलहाल, पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतक सिपाही मूलरूप से हाथरस जिले के सिकंदराउ थाना इलाके के माधुरी गांव का रहने वाला था. शैलेन्द्र की शादी दो महीने पहले ही हुई थी.