भारी डिमांड के कारण Revolt Motors ने अपने दो इलेक्ट्रिक बाइक्स RV400 और RV300 की बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के कारण ज्यादा बुकिंग हो गई है और इस कारण बुकिंग को रोक दिया गया है. हालांकि अगर आप इस बाइक को बुक करना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स दे सकते हैं और जैसे ही बुकिंग शुरू होगी तो आपको जानकारी दे दी जाएगी.
पिछले साल दिसंबर में रिवॉल्ट मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों में जबरदस्त इजाफा किया था. कंपनी ने RV400 की कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा किया था जिसके बाद इसकी कीमत 1,18,999 रुपये हो गई थी. वहीं RV300 की कीमत में 10000 रुपये का इजाफा किया था जिसके बाद इस बाइक की कीमत 94,999 हो गई थी. बताई गई कीमत एक्स-शोरूम की है.
इसके अलावा कंपनी ने बाइक के बुकिंग अमाउंट को भी बढ़ा दिया है. अभी ग्राहकों को RV400 की बुकिंग के लिए 7,999 रुपये और RV300 की बुकिंग के लिए 7,199 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन अब दोनों बाइक्स की बुकिंग की कीमत में क्रमशः 4000 रुपये और 5200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर दौड़ेगी बाइक
Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है. कंपनी ने इसमें 3.24 kWh की बैटरी दी है और इस बैटरी के साथ कंपनी की ओर से 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी दी जाती है. इसमें आपको तीन राइडिंग मोड- Eco, Normal, और Sports मिलेंगे और इसकी लिथियम आयन बैटरी को फुल चार्ज होने में कुल साढ़े चार घंटे लगते हैं.
यह बाइक डेडिकेटेड MyRevolt मोबाइल ऐप के साथ आता है जिसमें जियोफेंसिंग, ट्रिप डिटेल्स, करीबी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी और पसंद का एग्जॉस्ट साउंड चुनने जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसी तरह RV 300 में 1500W रेटिंग वाला मोटर दिया गाय है जो 65KM प्रति घंटा तक की अधिकतम स्पीड के साथ आता है और इसमें 2.7kWh क्षमता की बैटरी मिलती है.