रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. के माध्यम से आधार का कार्य कर रहे सीएससी संचालकों के लिये एक कार्यशाला का अयोजन जनपद सहारनपुर में किया गया। मीटिंग के दौरान सी एस सी राज्य कार्यालय लखनऊ से आए प्रबंधक नवल किशोर शर्मा ने समस्त केंद्र संचालको को सी एस सी के माध्यम से अधिक से अधिक सर्विसेस पर काम करते हुए अपनी इनकम को कैसे बढ़ाया जा सकता है इसके बारे में बताया गया।
उन्होंने केंद्र संचालकों को आधार,बैंकिंग,पैन कार्ड,बिजली बिल जमा,ITR फाइल, पी एम विश्वकर्मा, टेली लॉ,कृषि उत्पाद ऑर्डर, ई स्टोर से ऑर्डर ,रेलवे रिजर्वेशन,जीवन बीमा,वाहन बीमा,अपार आई डी, ई स्टांप, पीएम किसान के साथ–साथ सी एस सी द्वारा प्रधानमंत्री जी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कर अपनी इनकम को कैसे बढ़ाया जा सकता है इस बारे में बताया गया। निष्क्रिय या केंद्र मानकों के अनुसार न पाए जाने वाले केंद्र संचालकों की आई डी होगी निरस्त। मीटिंग में आए सभी केंद्र संचालकों को प्रतिदिन केंद्र का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे अधिक से अधिक आम जन मानस को सेवाओं का लाभ मिल सके।
आधार संशोधन का काम कर रहे सभी केंद्र संचालकों को यू0आई0 डी0ए0आई0 द्वारा निर्धारित आधार संशोधन शुल्क 50/- ही ग्राहक से लेने, कस्टमर रजिस्टर बनाने ,सीसीटीवी कैमरा लगाने इत्यादि हेतु निर्देशित किया गया। जिन केंद्र संचालकों के केंद्र मानकों के अनुसार नहीं हैं या जिनके द्वारा बहुत कम काम किया जा रहा है उनकी आधार,बैंकिंग जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित कर किसी अन्य अधिक सक्रिय केंद्र संचालक को मौका दिए जाने के संबंध में चेताया गया। ट्रेनिंग सत्र के दौरान सभी केंद्र संचालकों कि समस्याओ को सुना गया और उनका निराकरण भी किया गया। इस मौके पर सी एस सी जिला प्रबंधक विकास त्यागी,रजत चौधरी और अभिनंदन ओझा ने भी समस्त केंद्र संचालकों को अधिक से अधिक सर्विसेस में सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया।