सऊदी अरब ने सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगा दिया है। जमात को आतंकवाद का प्रवेश द्वार करार देते हुए इसकी गतिविधियों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। सउदी सरकार के इस्लामी मामलों के मंत्रालय ने ट्वीट कर फैसले की जानकारी दी और मस्जिदों को सलाह दी कि शुक्रवार की नमाज के दौरान लोगों को संगठन के खिलाफ जागरुक किया जाए।
उन्हें बताया जाए कि तब्लीगी जमात क्यों और कैसे समाज के लिए खतरनाक है। कोरोना की शुरुआत के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में बड़ी संख्या में विदेशियों को जमा करने कोे लेकर तब्लिगी जमात चर्चा में रहा था।